आदिशक्ति फाउंडेशन ने 105 वरिष्ठजनों को कराया भोजन


बीकानेर 13 फरवरी। आदिशक्ति फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ रहा है। इसी कड़ी में एक और मोती पिरोते हुए फाउंडेशन की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला बोयल और रतन बोयल द्वारा अपनी माता की पुण्यतिथि के अवसर पर बीकानेर स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम वृंदावन इनक्लेव कालोनी में 105 वरिष्ठजनों को आदिशक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया।
राजस्थान कार्यकारिणी द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन(पंजी.) दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह पंवार ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रशंसा की ओर बधाई देते हुए कहा भविष्य में ऐसे अनेकों नेक कार्य करने के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत रहेगी।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी से महासचिव लक्ष्मी राठी, गीता भटनागर, ममता सेठी, बबीता भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  भरतपुर अभी-अभी" पर धर्मगुरु अमित शर्मा के खिलाफ पोस्ट डालने पर चैनल संपादक पर FIR, गिरफ्तारी के लिए आंदोलन का ऐलान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now