कलियुग में प्रभु की भक्ति से मुक्ति – आदित्य गोस्वामी महाराज


जयपुर 20 मई। सिविल लाइंस के पुरानी चुंगी के पास मोदी नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को व्यासपीठ से कथावाचक आदित्य गोस्वामी महाराज ने महाभारत युद्ध के दौरान बर्बरीक के तीन बाणों और उनके शीश के दान के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि कलियुग में प्रभु की भक्ति से मुक्ति संभव है। इसमें कथा श्रवण भी एक श्रेष्ठ माध्यम है। इस दौरान महाराज के श्रीमुख से निकली भजनों की मधुर रसधारा ने श्रोताओं के मन को भाव-विभोर कर दिया और बड़ी संख्या में महिलाएं नृत्य करने लगी।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे और वृंदावन से पधारे सरस वक्ता पूज्यश्री मनमाध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य आदित्य गोस्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक शर्मा ने कहा कि महाराज के श्रीमुख से भजनों की रसधारा सुनकर मन प्रफुल्लित हो उठा। कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और जीवन मूल्यों की प्रेरणा मिली। पारीक परिवार द्वारा आयोजित यह धार्मिक आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक पुण्य अवसर बना।
यह कथा पारीक परिवार की ओर से समाजसेवी स्वर्गीय सुखदेव पारीक और स्वर्गीय मूली देवी पारीक की स्मृति में आयोजित की जा रही है। शनिवार, 17 मई से प्रारंभ हुई कथा शुक्रवार, 23 मई तक दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान अनुपम पारीक, आशीष पारीक, लक्ष्मण सिंह, मनमोहन सैनी, नरेंद्र शर्मा, रामभरोस और जनार्दन शर्मा समेत बड़ी संख्या क्षेत्रवासी और मातृशक्ति उपस्थित रहीं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now