एडीएम प्रशासन ने पहरसर व परसवारा में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का किया निरीक्षण


गुरुवार से नदबई क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का होगा आयोजन

नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरसर व परसवारा में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण करते हुए एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया। वही, शिविर में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करते हुए किसानों को योजनाओं लाभान्वित करने को कहा। बाद में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप की प्रगति समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। एडीएम ने किसानों से संवाद करते हुए शिविर को लेकर जागरुक किया। वही, अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। गौरतलब है कि, बुधवार को परसवारा, कटारा, न्योंठा व पहरसर ग्राम पंचायत पर फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजन हुआ। जिसमें परसवारा में 240, कटारा में 190, न्योंठा में 204 व पहरसर में 194 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
उधर, एसडीएम गंगाधर मीणा ने पूववर्ती शिविर कम पंजीयन होने व किसानों को हो रही असुविधा को लेकर गुरुवार से आठ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित होने के बारे में बताया। वही, कर्मचारियों को शिविर की प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करते हुए किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। एसडीएम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत लुहासा, रौनीजा, पींगोरा, तलछेरा, मई, नाम, कबई व नयावास में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित होने के बारे में बताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now