शाहपुरा में एलईडी मोबाईल वैन को एडीएम एवं पालिकाध्यक्ष सोनी ने दिखाई हरी झण्डी
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा शाहपुरा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी मोबाईल वैन भिजवाई गई है। यह मोबाईल वैन एलईडी के माध्यम से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी।
शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉ मंजू के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे एवं नगर पालिका अध्य्क्ष रघुनंदन सोनी ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक प्रदान करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को एलईडी मोबाईल वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह मोबाईल वैन जिले के विभिन्न स्थानों पर शो आयोजित करेंगीं जिसमें चल-चित्रों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान शाहपुरा के उपखंड अधिकारी पुनीत गेलडा, अधिशाषी अधिकारी भानुप्रताप सिंह राणावत सहित अन्य उपस्थित रहे।