आचार संहिता के लगते ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
नाकाबंदी के तहत हर वाहन की बारीकी से चल रहा है चेकिंग अभियान
वाहन चैकिंग के दौरान 48 लाख 26 हजार 400 सौ सपऐ की नगदी सहित चांदी के आभूषण व तीन वाहन किये जप्त
एफएसटी टीम प्रभारी उदयभान व रारह चौकी द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई
कुम्हेर। एफएसटी टीम प्रभारी उदयभान व रारह चौकी द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर विधान सभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए। नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान 4826400 लाख की नगदी, चांदी के आभूषण व तीन वाहन जप्त किए गए। पुलिस अधीक्षक जिला डीग के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग व वृताधिकारी वृत डीग के मागदर्शन में कुम्हेर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह राठी के निर्देशन में, रात्रि को आगामी विधान सभा के मध्य नजर एफएसटी टीम संख्या 8 व रारह चौकी द्वारा संयुक्त नाकाबंदी व चैकिंग रारह नाका पोस्ट की गई कार्रवाई। नाकाबंदी के दौरान की गई कार्यवाई के दौरान मथुरा की तरफ से आ रही एक कार को चैक किया तो,उसमें एक बैग में कुल राशि 24,35,500 रूपये नगद मिले। जिन्हें एफएसटी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुये जप्त किया गया। मथुरा की तरफ से आ रही एक कार को चैक किया गया तो उसमें दो अलग अलग बैंगो में 27 किलो चांदी के आभूषण मिले। जिनकी अनुमानित राशि 11,52,900 रूपये की कीमत बताई गई। जिसको एफएसटी टीम प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुये को जप्त किया गया। मथुरा की तरफ से आ रही एक कार में तलाशी के दौरान 38 किलो अनुमानित कीमत 38000 हजार रूपये की गिल्ट मिली, जिनको एफएसटी टीम प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया। तीनों वाहनो को जप्त किया गया,नगद राशि 24,35,800 रुपये के जेवरात, गिल्ट कुल 38 किलो अनुमानित राशि 38000 हजार रुपये है। जेवरात चांदी के कुल 27 किलो अनुमानित राशि 11,52,900 रुपये है। इस मौके पर आशीष प्रजापत वृताधिकारी वृत डींग, महेन्द्र सिंह राठी पु.नि. थानाधिकारी थाना कुम्हेर,उदयभान सिंह एफएसटी टीम प्रभारी, राम हैड कानि,एफएसटी टीम,लक्ष्मीचन्द कानि. एफएसटी टीम,पूरनसिंह कानि एफएसटी टीम संजयसिंह कानि. एफएसटी टीम,राकेश कुमार वीडियो ग्राफर एफएसटी टीम मौजूद थे।