तहसील प्रशासन द्वारा 16 मकानों को किया गया चिन्हित
तालाब की जमीन से कब्जा हटाने के लिए जारी की गई थी नोटिस
अवैध मकानों पर गरजा पीला पंजा किया ध्वस्त गांव में मची अफरा तफरी
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर करछना तहसील प्रशासन द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 16 मकानों को चिन्हित किया गया और उनके मालिकों को कुछ दिन पहले नोटिस जारी की गई कि वह तालाब की जमीन से अपना कब्जा हटा लें। सोमवार को एसडीएम करछना के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस बल के साथ अवैध मकानों को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंचा तो गांव में अफरा तफरी मच गई। जिन मकानों में लोगों के सामान रखे गए थे उन्हें बाहर कराया गया और अवैध निर्माण को गिराने की कार्यवाही शुरू की गई।तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनवा लिया गया था प्रशासन के बुलडोजर ने मकान को जमीनदोज कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर कोई विरोध नहीं कर सका। जनपद के विकासखंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत चिल्ली में ग्रामीणों द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए गए थे। जिन लोगों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए उनमें अगम लाल, रामराज, हजारीलाल, तेज बहादुर, सोनकरन आदि शामिल हैं। कार्यवाही के दौरान एसडीएम करछना तपन मिश्रा, हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान राजेश कुमार सहित थाना घूरपुर व करमा चौकी की पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।