तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर


तहसील प्रशासन द्वारा 16 मकानों को किया गया चिन्हित

तालाब की जमीन से कब्जा हटाने के लिए जारी की गई थी नोटिस

अवैध मकानों पर गरजा पीला पंजा किया ध्वस्त गांव में मची अफरा तफरी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर करछना तहसील प्रशासन द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 16 मकानों को चिन्हित किया गया और उनके मालिकों को कुछ दिन पहले नोटिस जारी की गई कि वह तालाब की जमीन से अपना कब्जा हटा लें। सोमवार को एसडीएम करछना के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस बल के साथ अवैध मकानों को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंचा तो गांव में अफरा तफरी मच गई। जिन मकानों में लोगों के सामान रखे गए थे उन्हें बाहर कराया गया और अवैध निर्माण को गिराने की कार्यवाही शुरू की गई।तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनवा लिया गया था प्रशासन के बुलडोजर ने मकान को जमीनदोज कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर कोई विरोध नहीं कर सका। जनपद के विकासखंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत चिल्ली में ग्रामीणों द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए गए थे। जिन लोगों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए उनमें अगम लाल, रामराज, हजारीलाल, तेज बहादुर, सोनकरन आदि शामिल हैं। कार्यवाही के दौरान एसडीएम करछना तपन मिश्रा, हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान राजेश कुमार सहित थाना घूरपुर व करमा चौकी की पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now