गोवर्धन गिर्राज जी के मुडिया पूर्णिमा मेले की तैयारी मे लगा प्रशासन


डीग |पूंछरी परिक्रमा मार्ग में 15 से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं । इस दौरान आज परिक्रमा मार्ग में प्रशासन ASP गुमना राम तहसीलदार जुगिता मीणा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया ।

साथ ही ASP गुमना राम ने सुरक्षा की दृष्टि सेजगह चिन्हित कि ।
उन्होंने बताया किपरिक्रमा मार्ग मेंसुरक्षा की दृष्टि से 4 वॉच टावर 16 सीसी कैमरे के साथ डेढ किलो मीटर परिक्रमा मार्ग में निगरानी रखी जाएगी ।


यह भी पढ़ें :  केबिनेट मंत्री खराड़ी ने श्री नवग्रह आश्रम का दौरा कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति का अवलोकन किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now