रास्ता खोलो अभियान के दौरान जेसीबी से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण


कई जगह चलाया पीला पंजा

नदबई|राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने और आवागमन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे ‘रास्ता खोलो अभियान’ के तहत आज बुधवार को नदबई तहसील प्रशासन ने 12 गाँवों में अवरुद्ध पड़े रास्तों को खुलवाया। अभियान का नेतृत्व तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल ने किया, जिनकी निगरानी में राजस्व टीम ने रास्तों को चिन्हित कर खुलवाया।

आज गांव छतरपुर, नयावास, रायसीस, खांगरी, उटारदा, लुहासा, चैनपुरा, बरौलीछार, नगला बंजारा, लखनपुर, नगला डिप्टी और ऐंचेरा में पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण या अन्य वजहों से रास्ते बंद पड़े थे, जिससे ग्रामीणों को खेत, स्कूल, अस्पताल, श्मशान घाट और अन्य सार्वजनिक स्थलों तक पहुँचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल ने बताया, “यह अभियान जनसुविधा और जनहित में चलाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आवाजाही के अधिकार से वंचित न रहे।


यह भी पढ़ें :  बागेश्वर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा 5 नवम्बर से, लगेगा दिव्य दरबार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now