मंदिर माफी की भूमि से प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 10 अप्रैल। पटवार मण्डल चूली में ताजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने धूँधेश्वर महादेव के नाम से मौजूद मंदिर माफी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में तहसीलदार सुधा रानी द्वारा बुधवार को मंदिर माफी की भूमि से अवैध संरचनाओं को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा हटवाया गया| साथ ही मंदिर माफी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर सख्त रुख अख़्तियार करते हुए जिला कलक्टर ने उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करवाते हुए कहा कि जिले में राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति प्रशासन सख्त है, पूर्व में भी अतिक्रमण ध्वस्त की कार्यवाही की जा चुकी है और आगे भी जारी रहेगी| अवैध अतिक्रमण को प्रशासन बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों के विरुद्ध इसी प्रकार से प्रभावी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।

इस दौरान तहसीलदार सुधा रानी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मंदिर माफी की भूमि खसरा नंबर 1281, 1282, 1302व 1179 से अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर गिरदावर लक्ष्मी नारायण बेरवा, पटवारी धर्मसिंह, लखनबाई सहित पुलिस जाप्ता आदि मौजूद रहा।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *