रास्ता खोलो अभियान में 11 गांवों में प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई


20 मई तक चलेगा रास्ता खोलो अभियान, पहले चरण में भी नदबई क्षेत्र के 11 गांव में हुई कार्रवाई

नदबई।रास्ता खोलो अभियान के तहत बुधवार को नदबई क्षेत्र के 11 गांवों में सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दौरान कई जगह ग्रामीणों के विरोध देखने को मिला। लेकिन, तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीम ने ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुए पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार ने 21 अप्रेल से 20 मई तक रास्ता खोलो अभियान शुरु किया। वही, लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिसके चलते अभियान के द्वितीय चरण  में नदबई क्षेत्र के गांव ऊॅंच, गाजीपुर चिडरऊआ, कबई, खेडीदेवीसिंह, गांगरौली, बढ़ा, बरौलीछार, अटारी, परसवारा, होंता व डहरा के सरकारी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हिृत किया गया। बाद में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पैमाइश कराते हुए जेसीबी की सहायता से रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। गौरतलब है कि, रास्ता खोलो अभियान के पहले चरण के दौरान नदबई क्षेत्र के गांव खेडीदेवीसिंह,  खटौटी, करीली, पिपरऊ, हरनेरा, न्योठा, लुहासा, बछामदी, अरौंदा, जहांगीरपुर व पहरसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now