सुशासन-सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की और ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन


शिविर में आमजन की जनसमस्याओं को सुनवाई कर उनका निस्तारण की कार्रवाई

राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन-सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की और ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति सभागार अलीगढ़ में किया गया। जिसमें आमजन की जनसमस्याओं को सुनवाई कर उनका निस्तारण की कार्रवाई की गई। शिविर में जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल ने लोगों की जनसमस्याएं सुनी तथा मोके पर मोजूद अधिकारियों को लोगों की जनसमस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल को कस्बे के लोगों ने अलीगढ़ में आधार कार्ड सेंटर आरंभ करने आदि समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिविर में मोजूद जिला प्रमुख व ब्लॉक स्तरीय

अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार जनसमस्याओं से अवगत कराया गया। जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ उठाने का आव्हान किया। शिविर में उनियारा पंचायत समिति प्रधान फूलबाई मीणा, उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी, विकास अधिकारी शंकर लाल, उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी, सीडीपीओ अलीगढ़ गरिमा शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ गिरिश कटारिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकर सिंह, सहायक विकास अधिकारी मदनलाल रेगर सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मोजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  ग्राहक दक्ष बनकर समाज को शोषण मुक्त बनाएं-भावसार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now