अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर


सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

अधिकारियों ने अतिक्रमित भूमि का लिया जायजा

शंकरगढ़, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बारा राजस्व टीम और शंकरगढ़ पुलिस टीम ने पगुवार ग्राम सभा में अवैध अतिक्रमण को हटाया और लोगों को चेतावनी दी कि अगर कोई अवैध अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध अतिक्रमण को रोकना और कानून का पालन सुनिश्चित कराना है। देखा जाए तो शंकरगढ़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और कब्जे की समस्या बहुत बड़ी है जिसके कारण स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है। यहां खेत, खलिहान, नदी, नालों,को आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी-बिक्री की जा रही है। जो कि शासन-प्रशासन के नियमों का खुला उल्लंघन है।इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। यह कार्रवाई न केवल अवैध अतिक्रमण को रोकने में मदद करेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि कानून का पालन हो और और सरकारी जमीन सुरक्षित हो सके।अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि समस्याओं को सुनना प्रशासन का कर्तव्य है। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना आवश्यक है ‌ लेकिन इस प्रक्रिया में किसी भी परिवार की रोजी-रोटी पर असर ना पड़े इसे प्राथमिकता दी जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now