दूसरे दिन भी गांव कबई में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा


तहसीलदार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने दो जेसीबी की सहायता से हटवाया पक्का अतिक्रमण

नदबई, 23 दिसम्बर।मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत होने के बाद करीब सवा साल पहले करीब 11 करोड़ की लागत से बैलारा कबई करही से सेवर के बीच शुरु हुए सड़क चौडाईकरण की चिन्हिृत जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को भी तहसीलदार कैलाश गौतम के नेतृत्व में विभागीय व पंचायतीराज टीम ने भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में दो अलग-अलग जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि, पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सडक चौडाईकरण की सीमा निर्धारित कर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय को नोटिस जारी किए। बाद में ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए। बाद में चिन्हिृत जमीन से अतिक्रमण नही हटाने के चलते एसडीएम गंगाधर मीणा के निर्देश पर गुरुवार व सोमवार को तहसीलदार कैलाश गौतम के नेतृत्व में विभागीय व पंचायतीराज टीम ने भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now