आज द पर्ल होटल में प्रशासनिक व आयोजन समिति की बैठक आयोजित


 गंगापुर सिटी|कल गंगापुर सिटी में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के आगमन को लेकर जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल की उपस्थिति में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

आज द पर्ल होटल में प्रशासनिक व आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। गंगापुर सिटी उनका आत्मीय स्वागत करने के लिए उत्साहित है!

इस मौके पर श्री रामकिशोर मीणा ADM, पुलिस उप अधीक्षक राकेश राजोरा , SDM विजेंद्र मीणा , Xen रूपसिंह गुर्जर, तहसीलदार बृजेश सिंह, xen रामकेश मीणा जलदाय विभाग श्रीमती सुमित्रा मीणा, शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास , कमलेश महावर , चेतराम मावई , नितेश मोदी , Jen सुरेश शर्मा, महेश कटारिया , उपसभापति दीपक सिंहल,सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  सरसों के तेल एवं सरसों आधारित शहद उत्पादों पर क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now