गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में बी. ए /बी.एससी. तथा एम. ए/ एम. एससी. में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आयुक्तालय कालेज शिक्षा जयपुर निर्देशानुसार बी. ए/ बी. एससी. द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर तृतीय) एवं तृतीय वर्ष तथा एम. ए /एम. एससी. फाइनल में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। छात्राएं अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 तक प्रवेश ले सकती है। इसके अंतर्गत समस्त बी.ए /बी. एससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा एम. ए/ एम. एससी प्रीवियस की प्रवेशित छात्राओं को अगली कक्षा में क्रमोन्नत होने के लिए महाविद्यालय स्तर से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके साथ ही बी. ए / बी. एससी प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम), एम. ए भूगोल, एम. एससी. रसायन विज्ञान प्रीवियस (प्रथम सेमेस्टर) में भी रिक्त सीटों पर छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।