गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में सत्र 2024- 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्राओं हेतु बी. ए, बी. एससी. प्रथम वर्ष हेतु 10 जून से प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। प्रवेश आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 जून है। प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन 22 जून तक एवं अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन 24 जून को किया जाएगा। छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज एवं शुल्क 27 जून तक जमा करवाया जा सकेगा। प्रवेशित छात्राओं की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून को किया जाएगा अध्यापन कार्य महाविद्यालय में 1 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा । महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि
सीनियर कला एवं विज्ञान वर्ग उत्तीर्ण सभी छात्राएं महाविद्यालय समय में उपस्थित होकर प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए महाविद्यालय मोबाइल नंबर 809439 3880 पर संपर्क किया जा सकता है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.