चार्ज संभालते ही एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह अलर्ट मोड़ पर
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अक्सर देखा जाता है कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई को लेकर तमाम शिकायतें आती रहती है। लोगों का आरोप रहता है कि उनके आसपास साफ सफाई नहीं हो रही है जिसको लेकर अब एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह अलर्ट मोड पर हैं। जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक प्रकार से नहीं निर्वहन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करने की योजना बनाई गई है। इसको देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से करने को लेकर एडीओ पंचायत ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अपने किसी कार्य में लापरवाही ना बरतें। सफाई कार्य को करने में अपनी बेहतरीन भूमिका को अदा करें संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है ऐसे में स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान रखा जाना चाहिए और सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत की नियमित सफाई करनी होगी। बता दें कि विकासखंड शंकरगढ़ में कार्यरत वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी विजय राज सिंह को सहायक विकास अधिकारी पंचायत पद पर हाल ही में पदोन्नति प्रदान की गई है। चार्ज संभालते ही उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा था कि एडीओ पंचायत की नियमित कमी से जूझ रहे विभाग की समस्या दूर होगी वही ब्लॉक में कामकाज की गति में भी तेजी आएगी। कहे गए वादों पर खरे उतरते हुए विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत देवरी बेनी में लगे हुए गंदगी के अंबार को सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मियों को आदेशित कर पूरे ग्राम पंचायत की सफाई मंगलवार को करवाई गई जिससे ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत विजय राज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जो सफाई व्यवस्था वर्षों से बदहाल थी वह अब पटरी पर आ चुकी है ऐसे में इनके कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।