अधिवक्ता अनिल कुमार जैन जिला समन्वयक नियुक्त
तेरापंथ प्रॉफेसनल फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ऑल इंडिया यूनिट विस्तार पवन कुमार बोथरा एडवोकेट द्वारा सवाई माधोपुर में टी पी एफ इकाई की स्थापना की गई और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल द्वारा अनिल कुमार जैन एडवोकेट को सवाई माधोपुर इकाई का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।