डीग 19 अप्रैल|अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रतिनिधि मंडल के संभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में शनिवार को जिला न्यायाधीश केशव कौशिक से मिलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय डीग में पर्याप्त स्टाफ लगानेएवं महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट डीग में पर्याप्त स्टाफ नहीं है ।जिसमें दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एक क्लर्क का पद रिक्त चल रहा है। जिसके कारण न्यायालय में कार्य की अधिकता होने की वजह से कार्य संचालन में भारी असुविधा हो रही है। और कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर न्यायालय परिसर में कार्यरत महिला कर्मचारी ,महिला पक्षकारों, महिला अधिवक्ताओं के लिए कोई भी सुलभ शौचालय नहीं होने से उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर जिला न्यायाधीश कौशिक ने प्रतिनिधिमंडल को न्यायालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आश्वासन दिया तथा सुलभ शौचालय का निर्माण कराने के लिए जिला कलेक्टर डीग को निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुक्कन,पूर्व महासचिव बार सत्यपाल सिंह सोगरवाल मौजूद थे।