अधिवक्ताओं ने किया उपखंड अधिकारी के कार्यों का बहिष्कार


सवाई माधोपुर। अभिभावक संघ बौंली के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा की कार्य प्रणाली से व्यथित होकर न्यायालय उप जिला कलेक्टर कार्यालय में अनिश्चितकाल तक संपूर्ण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोंपा। अभिभाषक संघ बौंली के सचिव मोहम्मद जाहिद शिरवानी ने बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा अभिभाषकगण व पक्षकारानो के हित के विरुद्ध कार्य करने तथा न्यायालय की कार्रवाई सुव्यवस्थित ढंग से नहीं करने से व्यथित होकर ज्ञापन सोंपा गया है एवं उपखंड अधिकारी की शिकायत उच्च स्तर पर भेजने की प्रक्रिया जारी है जारी है। कार्य बहिष्कार, विज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजमल जैन, रामकिशन गुर्जर, राघवेश शर्मा व रामस्वरूप गुर्जर सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी में विद्यार्थियों को वोट डलवाने को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now