अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय को शहर से बाहर नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

Support us By Sharing

बयान 26 मार्च, बार एसोसिएशन बयाना की बैठक मंगलवार दोपहर कचहरी परिसर स्थित बार सभागार में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज सूपा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वकीलों ने एसडीएम कार्यालय को गांधी चौक रोड स्थित भवन से शहर से बाहर नवनिर्मित नवीन बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने का विरोध जताया। वकीलों ने एसडीएम राजीव शर्मा की कार्यशैली को हठधर्मितापूर्ण बताते हुए दफ्तर को शिफ्ट किए जाने की कड़ी निंदा की वकीलों ने सर्वसम्मति से एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया। वकीलों का कहना था कि पूर्व में वार्ता के बावजूद एसडीएम द्वारा जबरन एसडीएम कार्यालय को शहर से 5 किलोमीटर दूर हरनगर गांव में बने नए भवन में शिफ्ट किया गया है। वकीलों ने बताया कि नई बिल्डिंग शहर से बाहर होने के कारण एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन राजस्व और फौजदारी मामलों की सुनवाई पर विपरीत असर पड़ेगा। पक्षकारों को शहर से बाहर नई बिल्डिंग तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि नई बिल्डिंग तक आने जाने के लिए फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं है। इसके साथ ही वकीलों ने कचहरी परिसर में स्थित पुराने तहसील भवन को किसी अन्य कार्यालय को दिए जाने के प्रस्ताव का भी विरोध जताया। वकीलों ने इस मामले में भरतपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के ओएसडी आरके त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। वकीलों ने कहा कि अगर जल्द ही एसडीएम कार्यालय को वापस से पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन शर्मा, बुद्धिराम सिंगोर, भारत भूषण बंसल, अरुण मुदगल, श्रीराम सारथी, चौबसिंह सूपा, मनोज पटेल, सुखदेव पाराशर, नंदकिशोर शर्मा, राजेंद्र मनका, सुंदर शर्मा, लोकेश कौशिक, गयालाल शर्मा, हाकिम सिंह, बृजेश जाटव, योगेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *