अधिवक्ताओं ने भूखंड आवंटन को लेकर सोंपा ज्ञापन


अधिवक्ताओं ने भूखंड आवंटन को लेकर सोंपा ज्ञापन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। अभिभाषक संघ बौंली के अधिवक्ताओं ने पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा एवं महामंत्री मोहम्मद जाहिद शिरवानी के नेतृत्व में बौंली एसडीएम विनीता स्वामी को एक ज्ञापन सौंप कर रियायती दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की है। अभिभाषण संघ बौंली ने ज्ञापन में अंकित किया है कि संपूर्ण राजस्थान के अधिवक्ताओं की आवासीय समस्या निराकरण हेतु राजस्थान सरकार ने आवास नीति बनाकर अधिसूचना क्रमांक प 3 (745) नविवि /3/ 2011 दिनांक 2,7 -2013 को जारी की जा चुकी है जिसके तहत वकीलों को रियायती दरों पर हाउसिंग योजना के अंतर्गत आवास आवंटन का निर्णय लिया गया था। इसी योजना के तहत आवासीय भूखंड उपलब्ध कराई जावे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now