अधिवक्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, स्टेट हाईवे से जब्त शुदा वाहनों को हटाने की मांग

Support us By Sharing

अधिवक्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, स्टेट हाईवे से जब्त शुदा वाहनों को हटाने की मांग

बयाना, 11 अगस्त। बयाना कस्बे में जाम की समस्या आम होती जा रही है। कस्बे से गुजर रहा स्टेट हाईवे हो या मुख्य बाजार की सड़कें, सभी जगह जाम की समस्या से राहगीर परेशान है। लोगों की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार दोपहर बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने डिप्टी एसपी नीतिराज सिंह को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कस्बे के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात कराए जाने और स्टेट हाईवे पर पुलिस द्वारा जब्तशुदा खड़े वाहनों को हटवाए जाने की मांग की है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज एडवोकेट के नेतृत्व में सीओ कार्यालय पहुंचे वकीलों ने बताया कि कस्बे से गुजर रहे भरतपुर-हिंडौन स्टेट हाईवे पर भीमनगर तिराहे, पंचायत समिति तिराहे, जहांगीर गेट से कचहरी रोड, गांधी चौक होते हुए कुंडा तिराहे तक जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कचहरी परिसर के सामने पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्तशुदा भारी वाहन खड़े रहते हैं। जिनके कारण जाम की समस्या बनती है। जबकि इसी रोड पर न्यायालय, एसडीएम कार्यालय, सरकारी अस्पताल, थाना, जेल, हाई स्कूल आदि स्थित हैं। जिनमें रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है। इसके साथ ही मुख्य बाजार में जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, बजरिया चौराहा आदि पर भी जाम के हालात बने रहते हैं। वकीलों ने ज्ञापन में स्टेट हाईवे पर खड़े जब्तशुदा वाहनों को कस्बे से बाहर किसी खुले स्थान पर अथवा बंध बारैठा चौकी पर खड़े करवाए जाने और कस्बे के भीड़-भाड़ वाले प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता जेपी गुर्जर, हितेंद्र पटेल, हेमराज सूपा, चंद्रशेखर शर्मा, योगेश कुशवाह, आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *