डीग 20 फरवरी| गुरुवार को बार एसोसिएशन डीग की बैठक बदन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट में डीग में जिला न्यायालय घोषित करने एवं वरिष्ठ अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट का नवीन पद सृजित करने और सीजेएम कोर्ट का भी नवीन पद सृजित करने पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म,डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह का आभार जताया है।
इस अवसर पर हरिकृष्ण शर्मा एडवोकेट,राकेश खंडेलवाल, सत्यपाल सिंह एडवोकेट, सागर अंसोलिया एडवोकेट,देवेंद्र सिंह एडवोकेट,मनोज बंसल,अनिल गुप्ता एडवोकेट, ओम प्रकाश शर्मा,भूरी सिंह एडवोकेट ,गोकुल चंद्र शर्मा, अनिल गुप्ता एडवोकेट ,मानवेंद्र सिंह एडवोकेट,धर्मवीर,विक्रम सिंह एडवोकेट ,प्रवीण चौधरी ,महेंद्र चौधरी,कौशलेन्द्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।