क्योटी जलप्रपात में घूमने गई अधिवक्ता की पत्नी 300 फीट गहरी खाई में गिरी मौत सदमे में अधिवक्ता

Support us By Sharing

प्रयागराज। अपने पति के साथ घूमने के लिए निकली वर्तिका 28 वर्ष का पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने के कारण मौत हो गई।lस्थानीय पुलिस संग एसडीआरएफ ने बड़ी मशक्कत कर के छह घंटे बाद शव को खोजा निकाला।हाला कि अंधेरा होने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने शनिवार सुबह शव निकाले जाने की बात कही है। मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ पटेल पुत्र रामनिवास पटेल शिवकुटी के लाला की सराय में रहते हैं। वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। इसी साल अप्रैल में उनकी शादी सोरांव निवासी वर्तिका से हुई थी। शुक्रवार सुबह दोनों घर से यह कहकर निकले कि वह घूमने जा रहे हैं।दोपहर में करीब एक बजे दोनों रीवा स्थित क्यूटी फॉल पर पहुंच गए। वहां पहले सौरभ ने तस्वीर खिंचाई और फिर वह मोबाइल से वर्तिका की तस्वीर खींचने लगे। इसी दौरान वर्तिका का पैर फिसला और वह 300 फिट गहरी घनी खाई में जा गिरी।

सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ के जवान भी आ गए। सूचना पर रिश्तेदार धनंजय सिंह व अन्य परिजन भी शाम तक घटना स्थल पर पहुंच गए। छह घंटे तक चली खोजबीन के बाद वर्तिका को खोजा जा सका लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। गहराई ज्यादा होने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका। अंधेरा होने पर एसडीआरएफ भी वापस चली आई। रीवा पुलिस के लालगंज चौकी प्रभारी एसआई आरबी सिंह ने बताया कि खाई लगभग 300 फीट गहरी और घनी है। घनी होने के कारण अंदर की ओर अंधेरा भी बहुत है lअंधेरा होने के कारण शव को बाहर निकालना रात में संभव नहीं है। फिसलन ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य के दौरान हादसे की आशंका है ऐसे में शनिवार सुबह शव निकाला जाएगा।
आँखों के सामने खाई में गिरी पत्नी:
हादसे में पति सौरभ को गहरा सदमा पहुंचा। उनकी आंखों के सामने पत्नी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वह बदहवास से हो गए थे। जानकारी पर शाम को परिजन पहुंचे तो बह उनसे लिपट कर बिलखने लगे।
धूमधाम से हुई थी शादी
वर्तिका की मौत की सूचना मिलने के बाद सास निर्मला रो-रोकर बदहवास हो गई हैं। घर पर मौजूद सौरभ की दोनों मौसी शशि और प्रमिला ने. बात‌चीत में बताया कि सौरभ घर का सबसे छोटा है । इसकी वजह से बहुत ही धूमधाम के साथ दोनों की शादी हुई थी।
दो दिन पहले मौसी की बेटी को स्कूटी चलाना सीखा रही थी
शशि ने बताया उनकी बेटी एक सप्ताह तक वर्तिका के साथ रहकर घर गई थी। दो दिन पहले ही वर्तिका घर के बाहर गली में उनकी बेटी को स्कूटी चलाना सीखा रही थी। इन सारी बातों को याद कर दोनों बहनों शशि और निर्मला के आंखों से आंसू छलक पड़े। वर्तिका के ससुर रामनिवास लोकसेवा आयोग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। जबकि, उनकी सास घर के अंदर ही आंगनबाड़ी स्कूल चलाती हैं।
पत्नी की मौत से सौरभ बदहवास
रीवा क्यूटी फाल में पत्नी वर्तिका के पैर फिसलकर झरने में गिरने के बाद सौरभ बदहवास हो गए। उनको इतना भी होश न था कि वह अपने परिवार वालों को घटना की सूचना दे सकें।वहां मौजूद लोगों ने उनके मोवाइल से परिजनों को सूचना दी। यह बात ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सौरभ की छोटी मौसी शशि ने बताई।
सौरभ की मौसी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वर्तिका अपनी सास निर्मला व सौरभ के साथ मिलकर खाना खाया और रास्ते के लिए टिफिन भी पैक किया था। दोनों घर से निकलते समय बेहद खुश थे। सुबह करीब नौ बजे दोनों अपनी कार से निकले थे।
अभी सही से एक साथ बैठकर बातें भी नहीं कर पाए थे कि छोड़कर चली गई
शशि ने बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी यही पर रह रही थी। घर में सिर्फ सौरभ,पिता रामनिवास, मां निर्मला और वर्तिका ही रह रही थी। सौरभ का बड़ा भाई राहुल अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में रहते हैं। अभी वह लोग एक साथ बैठकर ढंग से बातें भी नहीं कर पाए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!