प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है – राजेन्द्र खण्डेलवाल
डीग 15 सितंबर|श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज संस्था डीग के तत्वाधान में रविवार को शहर के कामां रोड़ स्थित एक निजि मैरिज होम में स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह राजेन्द्र खण्डेलवाल भरतपुर के मुख्य आतिथ्य,तथा राम मोहन पहाड़ी वाले की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज की छोटी – छोटी बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।तथा कुल 44 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राजेन्द्र खण्डेलवाल भरतपुर कहा कि हमें समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए।और समय समय पर प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हमारे समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है।इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है।आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं।तथा साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
अध्यक्षता कर रहे राम मोहन पहाड़ी
ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर समाज के शिवलाल खंडेलवाल जुरहरा वाले, बृजेश गुप्ता, धनीराम धमारी वाले,पहलाद खंडेलवाल ,तोताराम जुरहरा,राजेंद्र लोहिया, अनिल लोहिया, शंकर लाल खंडेलवाल, ओमप्रकाश ,संजय पीतलिया, सुभाष लोहिया, गिरधारी खंडेलवाल, नेमचंद खंडेलवाल ,बद्री, सुभाष खंडेलवाल ,राजेंद्र तमोलिया, श्री चंद ,खेमराज,महेश पाबूलाल, ओमप्रकाश खण्डेलवाल,कैलाश चंद सेऊ वाले, भगवान प्रसाद नहारौली वाले, कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद्र तमोलिया, वैध नंदकिशोर गांधी, अनिल गुप्ता एडवोकेट,श्याम बाबू सेठी, अनिल कुमार आमेरिया ,सुरेश चंद्र गुप्ता पान्हौरी वाले,विजय गुप्ता,खेमचंद तमोलिया, किशन चंद रावत ,ललतेश गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता,मिथलेश गुप्ता,सुशीला तमोलिया,सुनीता गुप्ता,सारिका झालानी,संजय खण्डेलवाल,पंकज,जतिन ,धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष संजय गंधी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।तथा कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र खण्डेलवाल ने किया ।