बारह दिन बाद फिर से बहकर आया मृत गौवंश,स्थानीय प्रशासन नही है गंभीर


बारह दिन बाद फिर से बहकर आया मृत गौवंश,स्थानीय प्रशासन नही है गंभीर

कामां। गुडगांवा कैनाल में फिर से बारह दिन बाद मृत गौवंश हरियाणा से पानी के साथ बहकर कामां पहुंचा है। कैनाल में पानी के साथ मृत गौवंश के अलावा भैस,पाडे सहित अन्य जानवर बहकर आया है। जिसको लेकर स्थानीय जल संसाधन विभाग गंभीर दिखाई नही दे रहा है। और नाही नगर पालिका द्वारा इनको निकालने की कार्रवाई शुरू की है। इससे पूर्व गत 22 फरवरी को सैकडों की संख्या में मृत गौवंश व अन्य जानवर बहकर आए थे। जिनको नगर पालिका ने जेसीबी की सहायता से निकालकर दफनाया था।
हरियाणा जल संसाधन विभाग द्वारा बिना डिमाण्ड शनिवार को सांय पांच बजे किलेन्जर हैड से 175 क्यूसैंस पानी जिले के लिए मुख्य गुडगावां कैनाल में छोडा गया था। जो पानी रविवार दोपहर दो बजे बाद कामां क्षेत्र के गांव कलावटा के निकट कैनाल की चैन संख्या 809 व 822 पर पहुंचा। पानी के बहाव के साथ करीब 10 मृत गौवंश के अलावा भैंस,पाडी सहित अन्य 12 जानवर बहकर आए है। गौवंश व अन्य जानवरी बहकर आने की शिकायत गांव कलावटा व आसूका के ग्रामीणों व गौसेवकों ने स्थानीय जल संसाधन विभाग से की है। लेकिन जल संसाधन विभाग व नगर पालिका द्वारा इन मृत गौवंशों व अन्य जानवरों को नहर से निकालकर दफनाने का कार्य शुरू नही किया है। जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :  संभागीय आयुक्त ने की गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई

इनका कहना है : मृत गौवंश व अन्य जानवरों को सोमवार को जेसीबी की सहायता से निकलवाया जाएगा।
सीमा चौधरी जेईएन जल संसाधन विभाग कामां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now