कलेक्ट्रेट के सामने 64 दिन के बाद पीड़ित परिवार ने किया धरना समाप्त लाभूराम ने


कुछ मांगे पूरी होने और प्रशासन द्वारा समझाइस के बाद किया धरना खत्म
आर्थिक मांगे और अन्य महत्वपूर्ण मांगे पूरी न होने की वजह से परिवार हताश और निराश नजर आया
नेता और सरकार अनदेखी का आरोप लगाया

ये मांगे मानी
– धरना समाप्ति के समय उपस्थित डिप्टी ग्रामीण लाभूराम ने बताया है
– पीड़ित परिवार की ओर से की गई महत्वपूर्ण मांगों में जांच थाना अधिकारी से बदलकर डिप्टी स्तर के अधिकारी को दिए जाने को मान लिया है अब जांच स्वयं लाभूराम करेंगे ।
– गांव में दो सुरक्षाकर्मी परिवार की सुरक्षा के लिए आज से लगा दिए जाएंगे ।
– मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच तथ्यों की बारीकी से छानबीन कर जांच की जाएगी ।
– गांव में विवाद के मुख्य कारण रास्ते में गड़े हुए खूंटे को सोमवार को तहसीलदार की उपस्थिति में हटवाया जाएगा ।

ये मांगे रह गई अधूरी
– पीड़ित परिवार की ओर से घनश्याम सिसोदिया ने बताया कि उनकी मुख्य मांग दोनों भाइयों की विधवा महिलाओं को और 11 बच्चों को 25-25 लाख रुपए दिए जाने की भी थी जो जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी नहीं करवाई ।

धरना समाप्ति के वक्त सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के मुकेश कुमार भूप्रेमी,प्रेमराज,अवधेश शर्मा,यशवंत भूप्रेमी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने सभी बच्चों को किताबें और बैग इत्यादि का मौके पर प्रबंध किया वहीं परिवार के साथ हर प्रकार की सहयोग के साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा सहयोग करते रहने की बात कही ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now