प्रयागराज| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मरीजों के लिए सभी प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां तक कि प्रत्येक बीमारी की सरकारी दवाएं केंद्र में मौजूद हैं पर कमीशनखोरी के चक्कर में मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल के पर्चे पर खानापूर्ति के लिए कुछ सरकारी दवा लिखकर निजी पर्चे पर बाहर की महंगी दवाएं लिख दी जाती हैं। शायद इन डॉक्टरों को सरकारी जांच पर बिल्कुल भरोसा नहीं है । इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल संचालित हो रहे हर्षिता पैथोलॉजी लैब पर मरीजों को जांच कराने के लिए भेजा जाता है । इस व्यवस्था में मरीजों को सरकारी इलाज से वंचित रखा जा रहा है, वहीं उन्हें महंगा इलाज के लिए मजबूर किया जाता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में लगभग हर बीमारी की जांच पूरी तरह से मुफ्त में की जाती है । मरीजों को हीमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, एक्स-रे सहित कई बीमारियों को जांच करानी हो तो वह आसानी से अस्पताल में करा सकता है । लेकिन अस्पताल में कुछ डॉक्टर ऐसे हैं, जिन्हें सरकारी जांचों पर भरोसा नहीं है । ग्रामीण इलाकों से सरकारी इलाज की मंशा लेकर आने वाले लोग अस्पताल में भी अपने आप को ठगा महसूस करते हैं । स्थिति यह हो गई है कि लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाय अब प्राइवेट क्लीनिकों पर जाने लगे हैं, क्योंकि अस्पताल पहुंचकर मरीजों को वैसे ही बाहर की दवाएं लेनी होती हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक केवल सुबह कुछ समय के लिए मरीजों को देखते हैं । जिनमें से ज्यादातर मरीजों को निजी मेडिकलों की दवा एवं प्राइवेट जांचों पर ज्यादा भरोसा जताते हैं । जबकि अस्पताल में सभी प्रकार की जांचें पूरी साफ सफाई व गुणवत्ता के साथ समय पर होने की सुविधा उपलब्ध है । लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ के डॉक्टरों को अपने ही विभाग की पैथोलॉजी पर भरोसा नहीं है । अस्पताल के बगल हर्षिता पैथोलॉजी के नाम पर जांचों का ठेका लेने वाले आधा दर्जन चिकित्सक फर्जी लैब में बीमार मरीजों को लूट रहे हैं । वैसे तो समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि अस्पताल की दवा व जांच से मरीजों का इलाज करें। अगर कोई बाहर की दवा एवं जांच लिखता है तो यह गलत है छापा मार कर कार्रवाई की जाएगी । डाॅ. ए.के तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।