आखिर किसके इशारे पर हर्रो टोल प्लाजा में बदस्तूर जारी है ओवरलोड गाड़ियों का खेल


आखिर किसके इशारे पर हर्रो टोल प्लाजा में बदस्तूर जारी है ओवरलोड गाड़ियों का खेल

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर हर्रो टोल प्लाजा में नई कंपनी के आते ही ओवरलोड गाड़ियों का खेल बदस्तूर जारी है। सूत्रों की माने तो पिछले टोल मालिक के संरक्षण में पासर गैंग ने हर्रो टोल प्लाजा के साथ मिलीभगत से भरपूर मलाई काटी अब जहां नए टोल का टेंडर हुआ लोगो का कहना है कि बिना पासर गैंग से सेटिंग करे टोल चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मिली जानकारी के मुताबिक टोल से कुछ दिन से लगभग सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियां रात में निकलती है। जिसे बिना पर्ची दिये नगद शुल्क ले के छोड़ दिया जाता है। लोगों का कहना है कि टोल पर मौजूद टोल मैनेजर बृजेश पांडे के ऊपर बड़े लोगों का हाथ होने की वजह से यह गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और क्षेत्र की जनता इनसे बेहद परेशान है।यहां तक की स्थानीय पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी करने से बाज नहीं आते हैं कहते हैं तुम्हारे जैसे पत्रकारों को हम जेब में रखते हैं गाली गलौज करना आम बात हो गई है।लोगों को डरा धमका कर फर्जी जबरन वसूली को अंजाम दे रहे हैं । लोगो से बातचीत के दौरान जो बातें पता चली वो हैरान कर देने वाली थी। लोगों ने बताया कि मैनेजर बृजेश पांडे का पासर गैंग के सदस्यों के साथ उठना बैठना है और ये सब आपस मे मिलकर अवैध वसूली ओवरलोड गाड़ियों को बिना कांटा , नगद भुगतान ले के छोड़ने का खेल रात 10 बजे के बाद सारी रात बदस्तूर जारी रहता है ।अब देखना ये है कि शासन की पैनी नजर कब इन पर पड़ती है। और कब इनके खिलाफ कार्यवाही होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें शासन प्रशासन की मिली भगत से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है जिम्मेदारों के आंखों पर भ्रष्टाचार का चश्मा और कानों में स्वार्थ की रूई ठुसी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है मानो वर्तमान सरकार को बदनाम करने का मन बना लिया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now