आखिर किसके रहमों करम पर सफाई कर्मी शंकरगढ़ ब्लाक में कर रहे बाबूगीरी


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में भ्रष्टाचार इन दिनों अपने चरम पर है। ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और ब्लॉक में अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर पेमेंट उठा रहे हैं। लोगों के जेहन में कौंध रहा है अहम और बड़ा सवाल क्या एडियो पंचायत हरिदेव पटेल दे रहे हैं संरक्षण? आखिर सफाई कर्मियों पर क्यों है मेहरबान? ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और सफाई कर्मचारी मौन हैं। सवाल यह है कि क्या एडियो पंचायत हरिदेव पटेल इन सफाई कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं? आखिर क्यों एडियो पंचायत सफाई कर्मचारियों पर मेहरबान है?क्या उच्च अधिकारी करेंगे कार्रवाई? हमने इस मामले में संबंधित उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। एक दूसरे पर जवाब देही तय करते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।अब देखना यह है कि क्या उच्च अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करेंगे या फिर भ्रष्टाचार की जड़ें और मजबूत होंगी।
जी हुजूरी का खेल जारी
कब तक चलेगी जी हुजूरी? आखिर सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त सफाई कर्मी कब तक ब्लॉक में अधिकारियों का करेंगे गणेश परिक्रमा और जी हुजूरी कब तक चलाएंगे कंप्यूटर? करेंगे बाबूगीरी क्यों ब्लॉक में बैठे अधिकारी इन सफाई कर्मियों पर नहीं लगा रहे हैं लगाम? लेकिन लगाम लगेगी भी कैसे क्योंकि इन्हें जो ब्लाक अधिकारियों के द्वारा सह दिया जा रहा है। मंगलवार को नवागत सीडीओ प्रयागराज हर्षित सिंह के द्वारा शंकरगढ़ ब्लाक का औचक निरीक्षण किया गया तो लोगों में एक आस जगी थी कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी मगर ऐसा होता कुछ नहीं दिखा। भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करते रहेंगे और इन्हें संरक्षण मिलता रहेगा।और ग्राम पंचायत में ग्रामवासी नरक की जिंदगी झेलते रहेंगे या तो अपने से कुदाल उठाकर बजबजा रही नालियों की सफाई करेंगे। और ब्लाक अधिकारियों के रहमों करम पर सफाई कर्मी ब्लॉक में बैठकर बाबू गीरी करते रहेंगे मगर इनके ऊपर चाबुक नहीं चलेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now