आखिर हो ही गया समस्याओं का अंत जब प्रशासन आया गाँव के संग
भरतपुर, 15 जून। मैं द्रोपदी पत्नी रोशन लाल निवासी ग्राम पंचायत रूदावल तहसील रूपवास का निवासी हूँ। पात्र होने के उपरांत भी मेरा कई योजनायों में पंजीयन नहीं हो पा रहा था जिससे मुझे व मेरे परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा था। मेरे गाँव के व्यक्ति ने मुझे बताया कि तुम्हारी समस्याओं का समाधान आज अपने ग्राम पंचायत में लगने वाले शिविर में हो जाएगा।
मैं अपने दस्तावेज़ लेकर ग्राम पंचायत रूदावल में गुरूवार को लगे प्रसाशन गाँव के संग अभियान शिविर में पहुंची और शिविर प्रभारी को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। जिस पर प्रभारी अधिकारी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुऐ मेरी समस्याओं का समाधान उपलब्ध करवाते हुए माननीय मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार के अभियान प्रशासन गाँव के संग के तहत मेरा निम्न योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री फ्री राशन किट, मनरेगा में 125 दिवस रोजगार, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना वृदावस्था पेंशन इंदिरा गाँधी गैस सलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीयन करवाकर लाभान्वित किया।
मैं माननीय मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार के इस प्रसाशन गाँव के संग अभियान (महंगाई राहत कैंप 2023 की भूरी-भूरी प्रसंशा करती हूँ तथा माननीय मुख्यमंत्री तथा राजस्थान सरकारको धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। में सदेव माननीय मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सरकार की आभारी रहूँगी।
P. D. Sharma