भाकियू (भानु) के धरने के बाद बीडीओ जसरा ने बुंदावां गांव में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
बीडीओ को ग्रामीणों के आक्रोश का करना पड़ा सामना ग्रामीणों ने सुनाई खरी- खरी
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड जसरा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को बुंदावां गांव में विकासखंड अधिकारी जसरा अनीश अहमद विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे जहां बीडीओ को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सैकडों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने बीडीओ को मुहल्ले की कई गलियों में घुमाया , जहां विकास कार्यों में हुई धांधली पर बीडीओ जवाब नहीं दे पाये। ग्रामीणों ने बीडीओ के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार व सफाई कर्मी को जमकर खरी -खोटी सुनायी। कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी का कार्य यहाँ सफाई कर्मी कर रहा है। रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा में भारी धांधली की जा रही है। गरीबों को मनरेगा के तहत काम नही दिया जा रहा है। सरकारी शौचालय की सुविधा नहीं दी जा रही है।उल्लेखनीय है कि बुंदावां, जसरा व रेरा गांव में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर तीन दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन (भानु ) संगठन ने मंडल संरक्षक देशराज बौद्ध व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जसरा ब्लाक गेट पर अनिश्चित कालीन धरना रखा गया था। धरना स्थल पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी अनीश अहमद को विकास कार्यों में धांधली के साथ ही गांव की 50 से अधिक महिलाओं ने सरकारी शौचालय की सुविधा न मिलने की शिकायत की थी।इस पर बीडीओ ने एडीओ पंचायत के साथ गुरुवार को बुंदावां गांव में निरीक्षण करने और ग्रामीणों की शिकायत दूर करने की बात कही थी।
लेकिन तय कार्यक्रम के एक दिन पहले बुधवार को ही 11 बजे बीडीओ अपने पूरे स्टाफ के साथ बुंदावां पहुंच गये। जहां पर भारतीय किसान यूनियन (भानु )के मंडल संरक्षक देशराज बौद्ध के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बीडीओ को घेर लिया। सभी ने बीडीओ को मुहल्ले में घुमाया तथा नाली की सफाई न होने से सड़कों पर बह रहे गंदे पानी को दिखाया। कई लोगों ने कच्चा मकान होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास न दिये जाने की शिकायत की और कच्चे घरों को भी दिखाया। मुहल्ले की करीब 50 महिलाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने उन्हें सरकारी शौचालय की सुविधा नहीं दी। करीब एक घंटे तक बीडीओ गांव में मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराने की भरपूर कोशिश की और कहा कि 15 दिन के भीतर वह गांव की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।