कुशलगढ़| नगर के महालक्ष्मी नगर में पिछले कई महीनों से रह रही लीला निवासी रूपाखेड़ा जो की मानसिक विक्षिप्त है उसके प्रेग्नेंट होने की सूचना व उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाने का आग्रह मानसिक विक्षिप्त की कई महीनों से सेवा करने वाले समाज सेवी मनोहरभाई कावाड़िया द्वारा प्राप्त हुई। जिस पर कुशलगढ़ आदित्य गौरक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा एम्बुलेंस बुलवा कर कुशलगढ़ रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहा डॉक्टर ने कहा की दर्दी मरीज प्रेग्नेंट नहीं है इनके शरीर में पानी की मात्रा बड़ गईं है जिसका इलाज बांसवाड़ा में संभव है। डॉक्टर की सलाह से दर्दी मरीज को बांसवाड़ा रेफर किया गया जिसे आदित्य गौरक्षा सेवा समिति के कार्यकर्त्ता शिवांग ठाकुर व याग्निक राणावत एम्बुलेंस में लेकर रेफर करने साथ पहुचे। महात्मा गाँधी चिकित्सालय में अब बांसवाड़ा गौरक्षा दल के बड़े भाई अनुराग जैन व प्रीतम सिंह के मार्गदर्शन में इलाज होगा व ठीक होने पर आश्रम शिफ्ट किया जाएगा।