कुशलगढ़|विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति द्वारा आज हनुमान शिव शक्ति मंदिर हाउसिंग बोर्ड शनिवार और जया एकादशी पर दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम की ध्वनि तेरे बार विजय मंत्र करके सुंदरकांड 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें उपस्थिति मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक जिला बल संस्कार साधना देवड़ा उषा परमार सरोज चौधरी मीनाक्षी अग्रवाल मधु कुलश्रेष्ठ सावित्री जागीण मीणा जागीड देवकी ज्योति अहीर सभी मातृ शक्ति उपस्थिति रही।