सवाई माधोपुर 23 मई।जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित कोली मोहल्ला में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक युवक ने घर मे घुसकर एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नही युवती की हत्या करने के बाद आरोपी कोतवाली थाने पहुंच गया और अपने आप को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर हिरासत में ले लिया।
पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के कोली मोहल्ले में एक युवती की हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतका युवती शहनाज़ एंव युवती की हत्या करने वाले इकबाल की करीब एक साल पूर्व सगाई हुई थी और दोनों एक दूसरे के मंगेतर थे। लेकिन करीब दो माह पूर्व शहनाज़ के परिजनों ने इकबाल से शहनाज का रिश्ता तोड़ दिया। जिसके चलते इकबाल डिप्रेशन में था और इसी डिप्रेशन के चलते इकबाल ने शहनाज की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में इकबाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो शहनाज़ से बेइंतहा मोहब्बत करता था और उसके बिना नहीं रह सकता था, सगाई टूटने के बाद इकबाल शहनाज को घर से भगाकर भी ले जाना चाहता था। लेकिन इसके किये शहनाज़ तैयार नही हुई। ऐसे में इकबाल ने मौका पाकर शहनाज को मौत के घाट उतार दिया।
अपनी सनक के कारण सिरफिरे इकबाल द्वारा शहनाज़ की गला रेतकर हत्या करने की घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया।
मृतका शहनाज़ के भाई एंव बहन का कहना है कि शुक्रवार को उनके घर पर कोई भी नही था। परिजन किसी काम से टोंक गये हुए थे और उसकी माँ हॉस्पिटल में एडमिट थी। वहीं बड़ी बहिन नवाज पढ़ने गई हुई थी। जिसका फायदा उठाकर इकबाल घर मे घुस गया और शहनाज़ की गला रेतकर हत्या कर दी, मृतका की बहन ने बताया कि आरोपी इकबाल सगाई तोड़ने के बाद परिजनों को लगातार धमका रहा था और कह रहा था कि शहनाज़ मेरी नही हुई तो मैं उसे किसी ओर की भी नहीं होने दूंगा और उसकी हत्या कर दूंगा।
मृतका की बहिन जेबा का कहना है कि आरोपी इकबाल शहनाज़ की हत्या करने के बाद उसके पास आया और चाकू दिखाते हुए कहा कि उसने उसकी बहन को मार दिया है। जिसके बाद वो घर पहुंची तो शहनाज लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ी हुई थी। उसके गले से खून बह रहा था और पूरा बिस्तर ओर बेड खून से लथपथ था।
वही सगाई तोड़ने को लेकर मृतका के भाई का कहना है कि आरोपी इकबाल की हरकतें ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसके परिजनों द्वारा सगाई तोड़ दी गई थी।
वही घटना के बाद आरोपी इकबाल को कोतवाली थाना पुलिस ने डिटेन कर लिया और पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बड़ी बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी के चहरे पर जरा भी शिकन नही है और वो पुलिस के हर सवाल का जबाब बेखौफ तरीके से दे रहा है। फिलहाल मृतका के परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।