जिला बनने के बाद शाहपुरा के शिक्षकों को दो माह का वेतन नहीं मिला
शाहपुरा जिला गठित होने के बाद जिला कोषाधिकारी शाहपुरा की ओर से प्री पे मैनेजर पर पीडी खातों का मैपिंग नहीं होने से शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लगभग 2000 कार्मिकों और शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने आज शाहपुरा के जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि शाहपुरा जिले के ब्लॉक बनेड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, और कोटडी के पीडी मद के लगभग 2000 शिक्षकों तथा पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिकों को दो माह अगस्त और सितंबर 23 का वेतन नहीं मिला है।
जिला कलेक्टर बोहरा को दिए गए ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा है कि जिला कोषाधिकारी भीलवाड़ा द्वारा पीडी खातों का बैलेंस भी शाहपुरा ट्रेजरी को स्थानांतरित कर दिया गया, किंतु शाहपुरा ट्रेजरी द्वारा प्री पे मैनेजर पर पीडी खातों का मैप नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण दो माह से वेतन कार्मिकों को नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थितियां पैदा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने इस संबंध में जिला कोषाधिकारी शाहपुरा और जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा से भी वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए अविलंब कार्रवाई करने को कहा है।