शाहपुरा में रविवार को ऋषभदेव दिगंबर जैन औषधालय की ओर से जैन नसियां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 246 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया, जबकि 10 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनका ऑपरेशन भीलवाड़ा के लॉयन हॉस्पिटल में किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन ऋषभदेव जैन औषधालय के संचालक माणकचंद गोदा और शाहपुरा के पीएमओ डॉ. अशोक जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष भानु कुमार जैन ने बताया कि यह शिविर केशव पोरवाल हॉस्पिटल, भीलवाड़ा, लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी और ऋषभदेव दिगंबर जैन औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर में 55 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श और निःशुल्क औषधियां दी गईं। इनमें से 10 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिनका निशुल्क ऑपरेशन लॉयन्स आई हॉस्पिटल में किया जाएगा।
इस मौके पर जिला चिकित्सालय के प्रभारी पीएमओ डॉ. अशोक जैन, रिलीफ सोसायटी शाहपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, लॉयन्स क्लब के जोन चेयरमैन श्याम समदानी, भीलवाड़ा के अध्यक्ष भानुकुमार जैन, लायन गजानंद बजाज, लायन कमल मोदी, लायन जयवर्धन बडलावाला, और शाहपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालूराम जागेटिया उपस्थित रहे।
शिविर में अनुभवी डॉक्टर्स जैसे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास लोढा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक दशोरे, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, न्यूरो व स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अंतरिक्ष जोशी, यूरो व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.पी. सिंह, सामान्य चिकित्सक डॉ. सुधीर मालू, और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु बोरिया ने निःशुल्क परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, बीएमडी, यूरिक एसिड और एचबीए1सी जैसी जांचें भी निःशुल्क की गईं।
चिकित्सा शिविर के संयोजक दिनेश गोदा ने सभी का स्वागत करते हुए शिविर के आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार के शिविरों से शाहपुरा में चिकित्सकीय परामर्श संभव हो सका है। इस आयोजन में चिकित्सकों और आयोजकों की समर्पित टीम ने उल्लेखनीय योगदान दिया।