बयाना क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद बंध बारेठा बांध हुआ लबालब, बढाई सतर्कता


बयाना 05 सितम्बर।बयाना क्षेत्र के डांग इलाके व भरतपुर जिले के सबसे बड़े बंध बारैठा बांध के कैचमेंट एरिया और पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े बांध पांचना बांध के कैचमेंट एरिया में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश होने के बाद इन दोनों प्रमुख बांधों सहित अन्य छोटे बांधों का जलस्तर भी बढ़ जाने से अब यह बांध लबालब हो गए हैं। इस बारिश के बाद बयाना क्षेत्र व भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बंध बारेठा का जलस्तर बीते 24 घंटे में ही एक फुट बढ़ जाने से अब यह बांध अपनी अधिकतम भराव क्षमता 29 फुट के लगभग पहुंच चुका है। बांध के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक बांध का जल स्तर 28 .70 फुट के लगभग पहुंच गया है। बारिश थम जाने से अब कैचमेंट एरिया से पानी की आवक फिलहाल नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी नहीं की जा रही है। फिर भी सतर्कता के तौर पर पूरी निगरानी की जा रही है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दशरथ सिंह ने बताया कि अगर पानी का स्तर बढ़ता दिखा तो बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। आपको बता दें इस सप्ताह के शुरुआत में इस बांध का जल स्तर बढ़ने पर 22 घंटे तक इस बांध से पानी की निकासी की गई थी। इधर करौली जिले व पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े बांध पांचना बांध का जलस्तर बढ़ने पर गुरुवार को इस बांध के एक गेट खोलकर व पिछले दो दिनों से दो गेटों को खोलकर पानी की निकासी करते हुए गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है । जिससे बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली गंभीर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। जिसे देखते हुए अब स्थानीय पुलिस व प्रशासन की ओर से भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और सभी लोगों से गंभीर नदी से दूर रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें :  बांसवाडा पंहुच महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now