पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल जरूर करें – धनसिंह मीणा


बामनवास 23 जुलाई। उपखंड के रामसिंहपुरा गांव के शमशान घाट में पौधारोपण किया गया।
धन सिंह मीणा ने बताया कि आईएएस कुंजीलाल मीणा के चाचा अंबालाल का निधन 20 जुलाई को हो गया था परिवार वालों ने शमशान घाट में 51 पौधे लगाकर स्वर्गीय अंबालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पौधारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में हर साल पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि यह पौधे बड़े होकर हमें कई प्रकार के लाभ दे सके।
आज के समय को देखते हुए हमें पौधों की अति आवश्यक है लेकिन हम आज भी पौधों को नजर अंदाज कर रहे हैं। पौधे खेत में जहां भी जगह मिले वहां पर लगाने चाहिए। जिससे वातावरण का संतुलन बना रहे और हमें शुद्ध ऑक्सीजन फल आदि मिलते रहे। आईएएस कुंजीलाल मीणा ने सभी से पौधारोपण करने की अपील की। इस मौके पर गांव के पंच पटेल व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें: जिला कलक्टर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now