शव आने के बाद मृतक भारत के घर जुटी भारी भीड़


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी भिस्कुरी गाँव के रहने वाले भारत भारती उर्फ छोटू (30) पुत्र रामजस का रविवार रात निमंत्रण से घर लौटते वक्त अज्ञात लोगो ने हत्या कर नवगवां नहर टेल के पास फेंक दिया था वहीं थोड़ी दूर पर उसकी बाइक मिली।सोमवार सुबह जब लोग शौच के लिये बाहर गये तो शव को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना देते हुये शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया की मृतक भारत रविवार को अपने ससुराल कुँआ गाँव निमंत्रण गया था। पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर भतीजे मुकेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओजी टीम ने भतीजे मुकेश को गिरफ्तार करके पुंछतांच कर रही है। मंगलवार शाम को मृतक का शव घर पर आने के बाद लोगो की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष सी पी सिंह मय पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार करवाया। घटना के बाद क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।बताय जाता है कि मृतक भारत की पत्नि मोना का अवैध संबंध सगे भतीजे मुकेश के साथ कई सालों से चल रहा है। 24 घंटे से जयादा बीतने के बाद भी आरोपी अभी पुलिस के चंगुल से बाहर है पुलिस ताबड़तोड़ दविश दे रही है मगर पुलिस के हाथ खाली हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now