रामगढ़ में शिव मंदिर स्थापना के बाद उसका गांववालोने जीर्णोद्धार किया गांव के सदस्य द्वारा कलश शिखर चढ़ाया


कुशलगढ़| रामगढ़ परिक्षेत्र में हजारों साल पुराने आदिवासी समाज के सूरामालजी द्वारा गांव बसाया गया था । उन्होंने रामगढ़ में शिव मंदिर स्थापना की थी। उसका गांववालोने जीर्णोद्धार किया गया था। गांव के सदस्य द्वारा कलश शिखर चढ़ाया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। प्रदीप सिंह राठौड़ रघुवीर सिंह राठौड़ राजेश सोलंकी भरत भाई प्रहलाद भाई संस्कार संजय भाई अमन भाई शिवम सिंह जाला मदन माली करण सिंह अर्चन भाई बांसुरिया भाईराम सिंह भाई कैलाश भाई रूपचंद भाई नरु भाई दिलीप भाई रोहित भाई हितेश भाई निमेष भाई कई ग्रामीण उपस्थित रहे।ओर भंडारा का कार्यक्रम भी किया गया और रामगढ़ गांव में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया और बड़वास के सभी भक्तगणों का सहयोग रहा। ये जानकारी रामगढ़ वाले राजेश सोलंकी ने दी।


यह भी पढ़ें :  शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now