मृतक का मौके पर ही पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द

Support us By Sharing

मृतक का मौके पर ही पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के पीपलवाड़ा राठौद सड़क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे बजरी से भरी अवैध ट्रैक्टर ट्राली से हुई बाइक सवार युवक अमरचंद बेरवा निवासी जटवती का शव करीब 22 घंटे दुर्घटना स्थल पर पड़े रहने के बाद शनिवार को दोपहर परिजनों व पुलिस प्रशासन के बीच हुए समझौते के बाद चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे मौके पर पहुंचे पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक अपने गांव जटावती से राठौद झोपड़ियां अपने परिजनों से मिलने जा रहा था इसी दौरान राठौद की ओर से बनास नदी से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सही साइड देने व बंबूलों में बाइक दबा लेने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी उस समय ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था टक्कर मारने के बाद मृतक पीछे की साइड गिर पड़ा फिर चालक ने ट्रैक्टर को बैक में लेकर उसका सर कुचल दिया जिससे मृतक का पूरा चेहरा व सर सड़क मार्ग पर ही चिपक गया शायद हो सकता है चालक ने उसे बीच में देखकर ट्रैक्टर पीछे किया हो लेकिन यह दुर्घटना घटित होगई इससे परिजनों व ग्रामीणों ने लकड़ी व कांटे लगाकर सड़क मार्ग जाम कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर मलारना डूंगर थाना प्रभारी लखन खटाणा बौंली सीओ मीनामीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत एवं बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने ग्रामीणों व परिजनों से को समझने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई ग्रामीण व परिजन ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में लेने व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पूरे रात सड़क मार्ग पर शव के साथ बैठे रहे इसके बाद शनिवार को परिजनों व पुलिस प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत मृतक के एक परिजन को संविदा की नौकरी एवं अन्य मुआवजा देने की मांग को लेकर समझौता हुआ और पुलिस ने चालाक केदार गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी बपूई एवं ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया एवं एक्सीडेंट दुर्घटना सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक युवक अविवाहितथा एवं इसी वर्ष उसकी उसका विवाह होना था। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि परिजनों की मांग पर एक परिवार के सदस्य को संविदा पर नौकरी व अन्य मुआवजा देने की बात को मांग को लेकर समझौता हुआ एवं मेडिकल चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि इस मामले को लेकर अब माइनिंग विभाग एवं पुलिस प्रशासन एक संयुक्त धरपकड़ अभियान चलाकर इस अवैध बजरी खनन व परिवहन पर अंकुश लगाएगा।


Support us By Sharing