नाली निर्माण में घटिया ईट का उपयोग करने की खबर छपने के बाद होने लगा एक नंबर ईंटों से कार्य
नाले निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री की जांच करने के लिए भेजा
कुम्हेर। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अस्तावन में चल रहे नाले निर्माण में घटिया ईटो का उपयोग करने की खबर छपने का हुआ असर पूर्व में नाले निर्माण में तीन नंबर की घटिया ईटों से निर्माण हुआ है अब नाले मे एक नंबर ईटो का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है। खबर छपने पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मोहन सिंह द्वारा पंचायत समिति की कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को नाले निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री की की जांच करने के लिए भेजा है ।
गौरतलब है कि कुम्हेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अस्तावन में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई जा रही नालियों में तीन नंबर कच्ची की ईटो को लगाकर निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। ग्राम पंचायत अस्तावन में पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नालियों का निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण में एक नंबर की बजाय सस्ती एवं घटिया तीन नंबर ईटों का उपयोग नाली निर्माण किया जा रहा है । पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा ग्राम पंचायतों में खरंजा ,सीसी, नाली के निर्माण कार्य की जांच नहीं की जा रही है जिसके चलते ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है। अस्तावन सरपंच का कहना है नालियों से पानी ही तो निकालना है कैसी भी ईट लगा दो।