21 दिन में 715 किमी का सफर तय कर भाई-बहिन कावड लेकर पहुंचे हन्तरा


केदारनाथ व गंगोत्री धाम से बझेरा तक जा रहा कावड दल

जयपुर नेशनल हाइवे पर शिवभक्तों ने किया स्वागत

नदबई|जब कुछ भी करने की ईश्वर के प्रति आस्था और हठ कायम हो,तो वह अवश्य पूरी होती है। ऐसा नजारा कई बार जयपुर नेशनल हाइवे सहित अन्य मार्गो पर देखने को मिला। वैर उपखण्ड के गांव बझेरा को कावड ला रहे सगे चार भाई-बहिन बझेरा वाली देवी मन्दिर की साध्वी देवी माता के सानिध्यं में केदारनाथ व गंगोत्री धाम से 21 दिन में करीब 715 किमी की यात्रा कर गंगाजल कावड लेकर नदबई उपखण्ड के गांव हन्तरा पहुंचे,जहां शिवभक्त तथा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जयपुर हाइवे के गांव लुलहारा,पहरसर-शाहपुर मोड,डहरा मोड,हन्तरा आदि स्थान पर शिवभक्त विजयपाल सिंह,चेतराम सिंह,छत्तर सिंह,गुड्डू मास्टर,धनवीर सिंह आदि ने साध्वी देवी माता और उनके साथ चल रहे कावड दल का स्वागत किया।
साध्वी देवी माता ने बताया कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार,विश्वशान्ति,मानव कल्याण,गौवंश रक्षा,पर्यावरण संरक्षण,सर्वधर्म में प्रेम व भाईचारा भावना जागृत,महिला सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर आदि के उद्देश्य को लेकर उत्तराखण्ड व हिमालय की यात्रा पर गांव बझेरा से देवी माता मन्दिर से 18 जुलाई को सगे भाईयों के साथ निकले। केदारनाथ व गंगोत्री धाम के दर्शन कर 23 जुलाई को वापिस गांव बझेरा के लिए पैदल गंगाजल कावड लेकर रवाना हुए। उन्होने बताया कि कावड दल में मेरे सहित चार सदस्य शामिल थे,दल को दो भाग में बांट कर दो-दो सदस्य की दो टोली बनाई। क्रमश एक टोली को 8 से 10 किमी का सफर तय करना निश्चित था। ये क्रम रास्ता में नही टूटा। कावड को रास्ता में रोका नही गया,क्योकि ये कावड डाक कावड थी। उन्होने बताया कि 23 जुलाई से आजतक अन्न का सेवन नही किया,केवल फल व जलपान पर निर्भर रहे। वह भी एक समय। उन्होने बताया कि दल में मेरे साथ नरेश कुमार,अभिषेक कुमार व विपुल शामिल है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now