राम बारात का अग्रवाल समाज ने किया स्वागत


गंगापुर सिटी नगर परिषद के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही राम कथा के प्रसंग में मंगलवार को बालाजी चौक से मुख्य बाजारों होकर राम बारात शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का खारी बाजार में अग्रवाल समाज समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर अल्पाहार कराकर स्वागत किया इस मौके पर समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गट्टा महेंद्र गर्ग महामंत्री मंगती लाल इंद्र लाल एडवोकेट मदन मोहन अभिकर्ता संजय आर्य कैलाश सर मथुरा राजेंद्र अकाउंटेंट बालकृष्ण मंगल आदि समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सभापति शिवरतन अग्रवाल आदि का का साफा बांध माला पहनाकर स्वागत किया रथ पर सवार श्री रामचंद्र भगवान की आरती की|

 


यह भी पढ़ें :  युवा सेवा समिति ने जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का वितरण किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now