गंगापुर सिटी नगर परिषद के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही राम कथा के प्रसंग में मंगलवार को बालाजी चौक से मुख्य बाजारों होकर राम बारात शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का खारी बाजार में अग्रवाल समाज समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर अल्पाहार कराकर स्वागत किया इस मौके पर समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गट्टा महेंद्र गर्ग महामंत्री मंगती लाल इंद्र लाल एडवोकेट मदन मोहन अभिकर्ता संजय आर्य कैलाश सर मथुरा राजेंद्र अकाउंटेंट बालकृष्ण मंगल आदि समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सभापति शिवरतन अग्रवाल आदि का का साफा बांध माला पहनाकर स्वागत किया रथ पर सवार श्री रामचंद्र भगवान की आरती की|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।