अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर रवाना


अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर रवाना

गंगापुर सिटी। छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं वास्तविक परिस्थितियों को प्रत्यक्ष रूप से परिचित करवाने हेतु अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर नगरी ले जाया गया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण को शिवरतन अग्रवाल सभापति नगर परिषद गंगापुर सिटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य धार्मिक विरासत की जानकारी एवं ऐतिहासिक स्थलो की धरोहरों के वातावरण एवं उनकी संस्कृति से अवगत कराना है। शैक्षणिक भ्रमण संयोजक राजकुमार गोयंका ने बताया कि भ्रमण के माध्यम से छात्राएं इन धार्मिक, विश्व विरासत सूची के ऐतिहासिक स्थलों से इतिहास, विज्ञान, सदाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाएंगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भ्रमण में छात्राएं सिटी पैलेस, आमेर का किला, नाहरगढ़, विधानसभा, स्टैचू सर्किल, गौरव टावर, जूलॉजिकल पार्क, बिरला मंदिर, हवा महल आदि स्थानों का अवलोकन करेंगी। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ ,महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव सुरेंद्र मित्तल, वाहन सचिव दिनेश सिंघल पत्रकार, महेश जी कचोरी वाले, शंभू दयाल इनायती वाले विष्णु जी अग्रसेन दाल वाले उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now