अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुर सिटी की ओर से आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन; कई प्रतिभाएं हुई सम्मानित
अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुर सिटी की ओर से आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन दिनांक 23 जून को अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ, समापन समारोह के मुख्य अतिथि महेश गुप्ता पट्टी वाले, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष संजना मित्तल ने की, शिविर संयोजक मंजू मंगलम व महामंत्री हेमलता अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल महिला सेवा समिति के द्वारा चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर समापन समारोह की शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, यह ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर 8 जून से 22 जून तक चलाया गया, जिसमें केक मेकिंग, हैंडीक्राफ्ट, जुंबा क्लासेस, डांस क्लासेज, मेहंदी, ढोलक, सिलाई आदि का प्रशिक्षण एक्सपर्ट टीम सुमन गर्ग कविता रावत, अनुष्का गर्ग, राधा शर्मा, सुधा शर्मा, अभिलेखा जैन व महेश जी शर्मा के द्वारा पूरी कुशलता के साथ दिया गया, महिला सेवा समिति के इस अभिरुचि शिविर में गंगापुर सर्व समाज की महिलाओं व बच्चियों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ बढ़-चढ़कर के भाग लिया सभी ने पूरी तन्मयता के साथ अपने हुनर को निखारा, सभी महिलाओं व बच्चियों ने इस शिविर का बहुत ही आनंद लिया, इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने कहा कि अग्रवाल महिला सेवा समिति का अच्छा प्रयास है कि सर्व समाज की महिलाओं व युवतियों को इस तरह के शिविर के माध्यम से लघु उद्योग तथा रोजगार मिलता है, आजीविका के साधन जुटाने में सुविधा रहती है, समर प्रशिक्षण से रचनात्मक कार्य से जीवन में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होते हैं, सभी प्रतिभागियों ने शिविर में लिए गए प्रशिक्षण की कलाओं को सबके सामने प्रस्तुत किया, जिसको सभी ने सराहा, शिविर संयोजक व मंडल टीम के सहयोग करने वाले सदस्यों को एवं सिखाने वाले शिक्षकों का अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। शिविर में शिविर संयोजक मंजू मंगलम, संरक्षक सरोज गर्ग , माया जिंदल, अनिता पंसारी, गीता लेदिया, माया गुप्ता, चंचल गुप्ता, गायत्री गर्ग, अंजू मालधनी, सुमन गर्ग, आशा सिंघल, अनीता मित्तल ,मीना गोयल ,पूर्णिमा, सुमनलता, पिंकी गुप्ता, पुष्पा गर्ग, सुनीता सरल ,बंदना, संतोष गर्ग,लक्ष्मी गुप्ता,रति सिंघल, अलका ,सरिता बजाज, भावना, रेनू आर्य ,अंजू जिंदल, सुनीता सिंघल आदि महिलाएं उपस्थित रही। मंच संचालन शिप्रा गोयल व साक्षी गुप्ता ने किया।