अग्रवाल समाज कटरा की बैठक हुई आयोजित


अग्रवाल धर्मशाला में लाइट की समस्या के चलते सोलर लाइट लगवाने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने पर हुई चर्चा

नदबई| अग्रवाल समाज कटरा नदबई की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग द्वारा की गई। अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गया। बैठक के दौरान अग्रवाल धर्मशाला में बिजली की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर, सोलर लाइट्स लगवाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही धर्मशाला में बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोलने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी ने अपने अपने विचार रखे। समाज के लोगों ने कहा की धर्मशाला में लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को पढ़ने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सकेगा। जिससे बच्चे अच्छे से और मन लगाकर पढ़ सकेंगे। वहीं समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा की समाज हमेशा से ही अपने सामाजिक कार्यों के जरिए दूसरों की मदद करता आया है। उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी समाज की एकजुटता उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है। एकजुट समाज में लोगों के बीच आपसी सहयोग, विश्वास और सामंजस्य होता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विकास की गति बनी रहती है। इस मैके पर मंत्री विनेश जिंदल, कोषाध्यक्ष खैमचंद गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मुकेश जैन, हरीश जैन, अजय जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now