गंगापुर सिटी, 10 अप्रैल। पंकज शर्मा। जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के पावन पर्व पर मुख्य बाजारों से निकाली गई भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा का व्यापार मंडल के पास अग्रवाल समाज समिति द्वारा ठंडाई पिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद बरनाला, समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज, राधा मोहन गोयल, वेद प्रकाश मंगल, मंगती लाल प्रेमचंद तलवाड़ा, प्यारेलाल गर्ग, शिवदयाल सैंगरपुरा, गोपाल बैराडा, जितेंद्र गर्ग, हेमेंद्र गुप्ता, विष्णु बंसल उदेई आदि अग्रवाल समाज के पदाधिकारीयों द्वारा रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी को नारियल व भेंट चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। रथ के सारथी जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पालीवाल, डॉ मनोज जैन का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। शोभायात्रा में शामिल जैन समाज के हजारों महिला पुरुष बच्चों सहित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व सभापति शिवरतन अग्रवाल का ठंडाई पीलाकर स्वागत सत्कार किया।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।